बंद करे

संजय-दुबरी राष्ट्रीय उद्यान व टाइगर रिजर्व

श्रेणी प्राकृतिक / मनोहर सौंदर्य

जिले के जैव-विविधतापूर्ण वन क्षेत्र को संरक्षित करने की दृष्टि से संजय-दुबरी राष्ट्रीय उद्यान व टाइगर रिजर्व की स्थापना 1975 में की गई। सदाबहार साल वनों का यह क्षेत्र 152 पक्षी, 32 स्तनधारी, 11 सरीसृप, 3 उभयचर व 34 मत्स्य प्रजातियों समेत अनेक जीवों विशेषकर बाघों का आश्रयस्थल है। सफेद बाघों में सबसे प्रथम बाघ ‘मोहन’ यहीं पाया गया था। बाघों के साथ ही यहां स्लोथ भालू, चीतल, नीलगाय, चिंकारा, सांबर, तेंदुआ, धोल, जंगली बिल्ली, हाइना, साही, गीदड़, लोमड़ी, भेड़िया, पाइथन, चौसिंघा और बार्किंग डियर पाए जाते हैं।

संजय राष्ट्रीय उद्यान जो संजय-डुबरी टाइगर रिजर्व का एक हिस्सा है, घूमने के लिए सबसे लोकप्रिय स्थान है।
टाइगर रिज़र्व में संजय राष्ट्रीय उद्यान और दुबरी वन्यजीव अभयारण्य शामिल हैं, दोनों 831 वर्ग किमी से अधिक क्षेत्रफल को कवर करते हैं और सीधी जिले में स्थित हैं। यह क्षेत्र अपने बड़े आकार और समृद्ध जैव विविधता के साथ प्रसिद्ध है। इसमें साल, बांस और मिश्रित वन हैं।
अधिक जानकारी हेतु देखें –
https://forest.mponline.gov.in/eBrochure/eBrochureDetails.aspx?parkid=STR
http://www.mptourism.com/sanjay-dubri-national-park.html

फोटो गैलरी

  • संजय डुबरी टाईगर रिजर्व
  • संजय डुबरी टाईगर रिजर्व
  • संजय डुबरी टाईगर रिजर्व , सीधी

कैसे पहुंचें:

बाय एयर

समीपस्थ हवाईतल- बम्हरौली, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश (157 km)

ट्रेन द्वारा

• मड़वासग्राम (MWJ), मझौली, सीधी (40 KM ) • रीवा (REWA) (87KM) • सतना(STA) (142KM)

सड़क के द्वारा

सीधी राष्ट्रीय राजमार्ग 39 व अन्य मार्गों से समुचित रूप से जुड़ा हुआ है ।