मकर संक्रांति मेला
- कब मनाया जाता है: January
-
महत्व:
सूर्य के धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश के साथ प्रति वर्ष दिनांक 14-15 जनवरी को लोग बड़ी संख्या में सोन, बनास, महान व गोपद नदियों के तट पर एकत्रित होकर नदी में पुण्य स्नान करते हैं। स्नान के पश्चात तिल, गुड़, मौसमी फलों व सब्जियों से बने पदार्थों को दान करते हैं व उनका सेवन करते है एवं मेले आयोजित किये जाते हैं जहां संक्रांति का उत्सव मनाया जाता है। अमिलिया के पास स्थित सोन नदी के जोगदहा घाट व रामपुर नैकिन के भंवरसेन घाट पर भव्य मेला लगता है। मेलों के अन्य प्रमुख स्थान हैं- खैरा, भितरी, कोलोदहा, भेलकी, रामपुर और राजगढ़ आदि।
- लोकप्रिय खानपान : रीकमच की सब्जी