मकर संक्रांति पर सोन, गोपद, महान सहित जिले की अन्य नदियों में स्नान कर तिल, गुड़़ आदि का दान करने की परंपरा है। अमिलिया के पास स्थित सोन नदी के जोगदहा घाट व रामपुर नैकिन के भंवरसेन घाट पर भव्य मेला लगता है। इसके अलावा सोन नदी के खैरा, भितरी, कोलदहा, भेलकी, रामपुर व राजगढ़ घाट मेला लगता है।