बंद करे

जन्म/मृत्यु/विवाह/संपत्ति कर प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करें

नगरीय निकायों में पार्दार्शिता, उद्धमता एवं उत्तरदायित्व निर्धारित करने और प्रदेश के नागरिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु मध्य प्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन एवेम विकास विभाग ने इ गवर्नंस आधारित वेब पोर्टल पर निम्नलिखित नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराई हैं :-

  • जन्म पंजीयन / प्रमाण पत्र आवेदन
  • मृत्यु पंजीयन / प्रमाण पत्र आवेदन
  • विवाह पंजीयन / प्रमाण पत्र आवेदन
  • संपत्ति कर
  • पानी का कनेक्शन बिल भुगतान
  • जल कर बिल भुगतान
  • फायर एनओसी
  • कूड़ा उठाने हेतू आवेदन (भुगतान सेवा)
  • मलबा उठाने हेतू आवेदन (भुगतान सेवा)
  • बीमा क्लेम के लिए साक्ष्य प्रमाण पत्र और अग्निशमन हेतू आवेदन (भुगतान सेवा)
  • मल-मूत्र टैंक और गन्दी नाली सफाई हेतू आवेदन (भुगतान सेवा)
  • पानी का टैंकर हेतू आवेदन (भुगतान सेवा)
  • चितिक्सा वाहन ( एम्बुलेंस ) हेतू आवेदन (नि: शुल्क सेवा)
  • चालित शौचालय हेतू आवेदन (नि: शुल्क सेवा)
  • शव वाहन हेतू आवेदन (नि: शुल्क सेवा)
  • नागरिक उपरोक्त सेवाओं के लिए पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और उसकी अवस्थिति का अवलोकन भी कर सकते हैं | नागरिकों से अनुरोध है कि त्वरित सेवा के लिए शुल्क अदाएगी ऑनलाइन ही करें |

नागरिक शिकायत भी इसी ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करा कर उसकी अवस्थिति ज्ञात कर सकते हैं |

पर जाएँ: https://www.mpenagarpalika.gov.in/irj/portal/anonymous?NavigationTarget=navurl://c8f09982465da92c6310420f4c4d2b81&guest_user=anony2

स्थान : स्थानीय निकाय कार्यालय | शहर : सीधी