परसिली रिसॉर्ट
परसिली रिसॉर्ट, जो मझौली तहसील के पास सीधी मुख्यालय से 60.0 किमी (37.3 मील) दूर है | जिले के मझौली विकासखंड में बनास नदी के तट पर स्थित पर्सिली रिसॉर्ट रेतीले तटों और हरियाली का सुन्दर दृश्य समेटे हुए है। यह संजय राष्ट्रीय उद्यान व टाइगर रिज़र्व के प्रारम्भ बिंदु पर स्थित है व बालू तट पर नंगे पाँव सैर, सफारी व पक्षीदर्शन के लिए प्रसिद्ध है। यह रिसॉर्ट मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा संधारित है व एक सुखद व स्मरणीय अनुभव के लिए ऑनलाइन माध्यम से बुक किया जा सकता है।
अधिक जानकारी हेतु – देखें: http://www.mptourism.com/destination-parsili.php , http://www.mpstdc.com/properties/mpt-parsili-resort-parsili-1/
फोटो गैलरी
कैसे पहुंचें:
बाय एयर
समीपस्थ हवाईतल- बम्हरौली, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश (157 km)
ट्रेन द्वारा
• मड़वासग्राम (MWJ), मझौली, सीधी (40 KM ) • रीवा (REWA) (87KM) • सतना(STA) (142KM)
सड़क के द्वारा
सीधी राष्ट्रीय राजमार्ग 39 व अन्य मार्गों से समुचित रूप से जुड़ा हुआ है ।