भूमि रिकॉर्ड्स
https://mpbhulekh.gov.in मध्यप्रदेश शासन का भू-अभिलेख के संधारण का अधिकृत पोर्टल है ।
यह पोर्टल पर आमजन के लिए भू-अभिलेख से सम्बंधित विभिन्न सेवा उपलब्ध है जैसे की
(1) भू-अभिलेख खोजना
(2) भू-अभिलेख की प्रमाणित प्रतिलिपि (खसरा, खतौनी, नक्शा )
(3) अभिलेखागार के स्कैन्ड अभिलेख की प्रमाणित प्रतिलिपि,
(4) राजस्व न्यायालय के आदेश की प्रमाणित प्रतिलिपि,
(5) भू-राजस्व का ऑनलाइन भुगतान
(6) भूमि प्रयोजन व्यपवर्तन का आवेदन,
(7) व्यवहार न्यायालय में भूमि पर दर्ज प्रकरण
(8) भूमि पर दर्ज जमानत का विवरण
(9) भूमि बंधक एवं दृस्टि-बंधक पश्चात भू-अभिलेख संधारण हेतु आवेदन।
भू-अभिलेख की जानकारी पोर्टल पर साथ-के-साथ संधारित की जाती है एवं आमजन इन सुविधाओं तो प्राप्त करने के लिए स्वयं किसी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं है। नागरिक भू-अभिलेख की डिजिटली प्रमाणित प्रति प्राप्त कर सकते हैं |
पर जाएँ: https://mpbhulekh.gov.in/mpbhulekh.do